Sasural Simar Ka 2 Latest Episode Update
दोस्तों Sasural Simar Ka Season 2 में काफी इंटरेस्टिंग सब कुछ चल रहा है वहां हमने देखा कि रीमा ने सब कुछ अपनी शादी का दारोमदार किस तरह सिमर के ऊपर डाल दिया है और छोटी सिमर बुरी तरह से फंस चुकी है जहां सब को यह पता चल गया है कि घर से दुल्हन गायब है वही हम देखेंगे कि सिमर के पिताजी इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इंटरेस्टेड नहीं है और वह चाहते हैं कि यह बात यही पर रोक दी जाए
Read More: TOP 10 JUNGLE ADVENTURE MOVIES IN HINDI DUBBED
वह कहते हैं कि सारी सच्चाई वह गीतांजलि देवी को बता देंगे और यह बात यहीं पर खत्म कर देंगे लेकिन वहां पर सिमर भारद्वाज आ जाती है जो कि वहां पर सारी बात सुन लेती है और उसका कहना है कि दुल्हन अगर कोई भी होगी छोटी सिमर जैसे नहीं होगी जहां वह छोटी सिमर को संभालती है और वह इस रिश्ते को मनाते हुए नजर आएंगी
वही हम देखेंगे कि रीमा लौट आई है शादी में वापस लेकिन जब तक वह लौटी तब तक शादी संपन्न हो जाती है और विदाई करके वहां से सब कोई चले जाते हैं वहां मौजूद एक औरत रीमा को बताती है कि शादी तो बहुत अच्छे से हो गई
वहीं घर पर अब महायुद्ध होने वाला है क्योंकि जब गीतांजलि देवी दुल्हन का घूंघट ऊपर उठाएंगे और उन्हें छोटी सी में नजर आने वाली है जिससे वह बहुत तांडव मचाने वाली है आरव भी इस रिश्ते को निभाने के लिए कतई तैयार नहीं होगा आरव कहेगा मैं इस रिश्ते को कभी अपना नहीं सकता हूं अब देखना इंटरेस्टिंग होगा कि कैसे छोटी सीमर आगे लोगों को खुश कर पाती है कि नहीं