Sasural Simar ka 2 19 june 2021 Upcoming Twist
Sasural Simar Ka Season 2 में आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगी निर्मला की एंट्री, बहुत दिनों से निर्मला देवी की इंट्री की बातें चल रही थी लेकिन यहां पर सिमर पर बड़ी मां ने हाथ उठाया तो यहां पर निर्मला देवी को आना पड़ा ढाल बनके!
दोस्तों आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है जहां पर छोटी सिमर के ऊपर सबसे बड़ी मुसीबत आने वाली है क्योंकि मुंह दिखाई रस्म में उसका चेहरा सबके सामने आ गया है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ी सिमर ने वादा किया था छोटी सिमर से आगे जो कुछ भी होगा उन सब की जिम्मेदारी मेरी होगी और यहां पर छोटी सिमर का बड़ी सिमर ने पूरा पूरा साथ दिया लेकिन गीतांजलि देवी को इन सब पर सबसे ज्यादा गुस्सा आ रहा है और इन सब के चलते हुए सिमर पर हाथ भी उठाने वाली होगी
और ऐसे में यहां पर होने वाली है निर्मला देवी की ग्रैंड एंट्री और निर्मला देवी गीत अंजली देवी को सिमर पर हाथ उठाने से रोक देती हैं आने वाले एपिसोड में आप लोग देखने वाले हैं कि गीतांजलि देवी, सिमर को धक्के मार के घर से बाहर निकाल लेगी लेकिन बड़ी सिमर को भी बोल दे कि जाने के लिए निर्मला देवी के साथ,
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा