गणेश जी को मनाने के उपाय / गणेश जी को प्रसन्न करने का मंत्र
भगवान गणेश की पूजा बुधवार की दिन की जाती है. ऐसी मान्यता है कि विघ्नहर्ता को प्रसन्न करने के लिए विधिवत और सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए. भगवान गणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके जीवन में आ रही है बाधा, संकट, रोग और दरिद्रता दूर करते हैं. बुधवार के दिन स्नान करके भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और 11 या 21 गांठे दूर्वा चढ़ाते हैं. इसके अलावा कुछ उपायों से भी गणेश जी को प्रसन्न किया जाता है.
पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि जब माता पार्वती के हाथों गणेश जी की उत्पत्ति हुई, तब कैलास में बुध देव भी मौजूद थे. इस वजह से श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के लिए उनके प्रतिनिधि वार बुध हुए, इसलिए प्रत्येक बुधवार के दिन श्रीगणेश जी की आराधना होने लगी.
गणेश जी को प्रसन्न करने का मंत्र
इस गणेश मंत्र का 108 बार जप करने से गणेशजी की कृपा प्राप्त होती है।
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
गणेश जी को मनाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय:
समृद्धि के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाएं. इससे धन-संपत्ति में इजाफा होता है.
घर के भीतर कलह-क्लेश रोकने के लिए दूर्वा के गणेश भगवान बनाएं और उनकी पूजा विधि-विधान से करें. इससे प्रेम बढ़ता है. मान्यता है कि Ghar के मुख्य द्वार पर Lord Ganesh की मूर्ति लगाने से Negative Energy घर के भीतर नहीं आ पाती हैं.
सबसे जरूरी, गणपति मीठा खाना बहुत पसंद है, खासकर मोदक. Lord Ganesh Ji को मोदक अर्पित करें. आखिर में मन ही मन Lord का ध्यान करते हुए इस मंत्र का 108 बार जाप करें- ॐ गं गणपतये नमः।।
गणेश भगवान को बहुत दूब यानी दूर्वा बहुत प्रिय है. मान्यता के अनुसार, दूर्वा घास में अमृत का वास होता है. इसे गणपति अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है.