भारत और जापान ने इजराइल का किया खुलकर समर्थन
नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही इजरायल से और करीबी रिश्ते बढ़ गए हैं 2017 में भारत के प्रधानमंत्री इजराइल में यात्रा करने वाले पहले नरेंद्र मोदी जी बने थे दोनों नेता एक दूसरे को दोस्त कह कर संबोधित करते हैं यह दोस्ती इस बार भी देखने को मिली जब हमास ने इजरायल पर हजारों मिसाइल दागी तो भारत ने इस पर खुलकर निंदा की.
भारत सरकार ने हाल ही में फिलीस्तीन को बड़ा झटका देते हुए UN के मंच से हमास के राकेट हमलों की खुलकर निंदा की, अब जापान ने भी इजराइल को खुलकर समर्थन कर दिया है यूएन में भारत की ओर से एक बेहद संतुलित बयान दिया गया जिनमें सभी हिंसक गतिविधियों की निंदा की जिनमें हमास के द्वारा गाजा से किए जा रहे इसराइल पर रॉकेट हमला का अलग से जिक्र किया
आप जापान के रक्षा मंत्री ने भी ट्वीट करके जानकारी दी कि वह इजराइल के साथ खड़े हैं जिस प्रकार दुनिया के दो ताकतवर देशों ने इजराइल कर खुलकर समर्थन दिया उससे वाइडन प्रशासन को तगड़ा झटका लगा है
क्योंकि वाइडन इजराइल के प्रति flip-flop वाली नीति रखता था लेकिन जब भारत और जापान ने साथ दे दिया तो जो व्हाइटन ने भी खुलकर इसराइल का साथ दिया
आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने खुलकर लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हम हमास से भारी कीमत वसुलेंगे और हम वैसा ही कर रहे हैं