कांग्रेस नेता और नागपुर से पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की.
बीजेपी के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी पार्टी उद्धव की क्षमता पर सवाल उठा रही है कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि महाराष्ट्र राज्य में लगाए राष्ट्रपति शासन कांग्रेस नेता का स्पष्ट संदेश, अगर राज्य को केंद्र सरकार ने अपने हाथों में नहीं लिया तो स्थिति को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस महामारी का रौद्र रूप किसी से भी छिपा नहीं है पूरे देश में 40% मामले महाराष्ट्र से ही हैं ऐसे में विपक्ष उद्धव सरकार को निशाने पर ले रहा था लेकिन अब उद्धव सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष देशमुख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि महाराष्ट्र में आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी को लेकर आपातकाल घोषित किया जाए उनका कहना है कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 360 का तत्काल प्रयोग करना चाहिए
कोरोनावायरस महामारी में उद्धव सरकार पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है देश में जब Corona Virus की पहली Lahar पर विजय प्राप्त कर ली थी उस वक्त भी महाराष्ट्र कोरोनावायरस से खस्ताहाल था इसीलिए यह भी कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस की दूसरी एक लहर में महाराष्ट्र का बड़ा हाथ है
महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठी BJP उद्धव सरकार पर निशाना साधा रही थी वहीं कांग्रेस के नेता भी अब तो सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए नागपुर से कांग्रेस के बड़े नेता आशीष देशमुख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
उन्होंने महाराष्ट्र की भयावह स्थिति को बताते हुए कहा कि उद्धव सरकार कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए पूर्णत विफल रही है अब तक 60000 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ऐसे में केंद्र सरकार को अनुच्छेद 360 का प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए इसके साथ ही राज्य की सारी शक्तियां केंद्र सरकार को ले लेनी चाहिए
आशीष देशमुख का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहेंगे तो लोग सड़कों पर उतरने लगेंगे जो कि राज्य में नई अराजकता को जन्म देने वाला हो सकता है आशीष देशमुख ने खुद ही इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर डाली है