Nirbhaya case: patiala house court ने Death warrant पर नहीं लगाई रोक, कल होगी फांसी!

Nirbhaya case: कल सुबह सभी दोषियों को फांसी, बचने के सारे रास्ते बंद.

Nirbhaya के दोषियों पर फांसी का सस्पेंस खत्म हो गया 20 मार्च को होने वाली निर्भया के दोषियों को फांसी का रास्ता साफ हो गया है nirbhaya के दोषियों को कल सुबह 5:00 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा, patiala house cort अपने चारों दोषियों के death warrant पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है
गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ’ cort रूम में दोषी अक्षय कुमार की पत्नी ने जज के सामने रोना शुरू कर दिया, अक्षय कुमार की पत्नी ने निर्भया की मां की पैर छूकर कहा आप मेरी मां जैसी हैं इस फांसी को रुकवा लीजिए इससे पहले दुख दोषी मुकेश की आखिरी चाल भी काम नहीं आई सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषी अपने सारे कानूनी दांवपेच इस्तेमाल कर चुका है उसने सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दायर कर फांसी रुकवाने की मांग की थी
मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दायर करके कहा था उसके साथ निष्पक्ष न्याय नहीं हुआ साथ ही कहा था कि घटना के वक्त वह दिल्ली पर मौजूद नहीं था बल्कि राजस्थान में था वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दोषी अक्षय सिंह की भी याचिका को खारिज कर दिया है

Leave a Comment