सोमवार को निर्भया के चारों दोषी फिर बच गए, इस बार भी कानूनी पैतरे बाजी के कारण फांसी टाल दी गई, डेथ वारंट रद्द करते हुए ‘दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने कहा कि फांसी से पहले दोषी को अधिकार है कि वह सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर सके’ यह सुनिश्चित करना कोर्ट का काम है इसलिए 3 मार्च तक होने वाली फांसी अगले आदेश तक डाली जाती है इस आदेश के बाद दिल्ली पटियाला कोर्ट तीन बार डेथ वारंट को रोक चुका है.
फांसी देने की पहेली तारीख जनवरी थी फिर इस पर रोक लगाई गई फिर दूसरी तारीख 1 फरवरी तय की गई इसका डेथ वारंट रद्द किया गया तीसरी तारीख 3 मार्च थी जिसे सोमवार को रद्द किया गया लेकिन अब उम्मीद है कि अगले डेथ वारंट तक इन गुनहगारों को फांसी दे दी जाएगी क्योंकि इन चारों आरोपियों के कानूनी ऑप्शन खत्म हो गए हैं सभी लाइफलाइन खत्म हो गई है ऐसे में अगली बार इनकी फांसी तय है