स्मृति ईरानी:
देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री 13 दिसंबर को संसद में उन्होंने एक बहुत बड़ा झूठ बोला ,उन्हीं के शब्दों में बोले तो लोकसभा के अंदर उन्होंने क्लेरियन कॉल दिया रेप के लिए’ अपनी पॉलिटिक्स चमकाने के लिए किस तरह झूठ बोला जा सकता है स्मृति ने दिखाया
जानिए आखिर हुआ क्या:
Rahul gandhi 12 दिसंबर को झारखंड के गुड्डा में थे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देखिए उन्होंने क्या बोला
इस भाषण में राहुल गांधी ने देश के कोने-कोने से आ रही वारदातों और राज्य सरकारों की असफलता पर निशाना साधा था rahul gandhi विपक्ष के नेता हैं उनका काम है सरकार पर सवाल उठाना वहीं उन्होंने किया, “राहुल गांधी के इस भाषण में कहीं भी रेप के लिए क्लेरियन कॉल सुनाई नहीं दिया, कहीं भी रेप के लिए आवाहन ,रेप के लिए निमंत्रण सुनाई नहीं दिया”
लेकिन स्मृति ईरानी ने कुछ और ही सुन लिया जो राहुल ने कहा ही नहीं rahul रेप की घटनाओं के लिए मोदी सरकार को घेर रहे थे. स्मृति ईरानी कहने लगी कि राहुल आह्वान कर रहे हैं कि भारत में आकर रेप करें!
स्मृति ईरानी ने मीडिया के सामने क्या बोला:
राजनीति में हमने देखा है कि एक नेता दूसरे नेता के बयान के क्लिप निकालकर उसके आधे अधूरे बयान या गलत बयान पेश करने की कोशिश करते हैं लेकिन स्मृति ईरानी ने जो किया वह एक कदम आगे था हम सब ने देखा और सुना कि राहुल गांधी ने क्या कहा उसके बाद स्मृति ईरानी ने संसद में जो कहा उसे भी हमने सुना जो स्मृति ईरानी ने जो कहा वह राहुल के शब्द नहीं थे वह इसमें स्मृति ईरानी के खुद के शब्द थे ,जिसे उन्होंने इस तरह की पेश करने की कोशिश की जैसा राहुल गांधी ने कहा. एक और बात अगर राहुल का कहा राजनीति है तो नरेंद्र मोदी 2013 से यही कर रहे हैं स्मृति ईरानी को राहुल गांधी को कुछ कहने से पहले नरेंद्र मोदी के 2013 -14 के भाषण सुन लेनी चाहिए, उसी दौरान नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल भी कह दिया था
राहुल गांधी ने ट्वीट की क्लिप पीएम नरेंद्र मोदी की
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए’ रेप के सवाल उठाए अर्थव्यवस्था के सवाल उठाए’, स्मृति ईरानी सवालों के जवाब दे सकती थी बता सकती थी कि सरकार क्या कदम उठा रही है लेकिन कहते हैं कि जब आपके पास सवालों के जवाब नहीं होती हैं तो वह दूसरों का मजाकउड़ाते हैं ,कुतर्क करते हैं, आपको गलत रोशनी में दिखाने की कोशिश करते हैं स्मृति ईरानी ने भी यही किया रेप की मुद्दे को पॉलीटिकल मुद्दा राहुल गांधी ने नहीं स्मृति ईरानी ने बनाया अपने झूठ में स्मृति ईरानी ने देश के परिवार गांधी परिवार को भी जोड़ दिया