Hyderabad encounter के बाद पुलिस ने बताया कि सुबह 3:00 से 6:00 के बीच क्या हुआ
Hyderabad rape case में पुलिस चारों आरोपियों को मार दिया खबरों की मानें तो सुबह 3:00 बजे police चारों आरोपियों को लेकर वारदात वाली जगह पर गई नेहरू ओ आर प्लाजा से कुछ दूर कि वह जगह जहां डिक्टेनरी dr. Priyanka reddy जी की लाश मिली थी 28 नवंबर की सुबह
Hyderabad police
यह जगह हैदराबाद के पास नेशनल हाईवे 44 पर है police crime सीन क्रिएट करने गई थी media report के मुताबिक सुबह के वक्त धुंध थी इस धुंध का फायदा उठाकर चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की उन्हें रोकने और पकड़ने की कोशिश के दौरान पुलिस ने encounter में उन्हें मार दिया मारे गए चारों आरोपियों के नाम है जोली सिवा ,मोहम्मद आरिफ, जोली नवीन और keshalu
साइबराबाद के पुलिस इंस्पेक्टर News एजेंसी PTI को बताया कि हैदराबाद रेप मर्डर केस के चारों आरोपियों आज सुबह पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग में मारे गए पुलिस कमिश्नर ने क्रॉस फायरिंग में चारों आरोपियों के मारे जाने की बात कही यह News एजेंसी PTI का tweet बताता है
क्या आरोपियों के पास भी हथियार थे क्या उन्होंने भी फायरिंग की थी अगर हां तो उनके पास हथियार कहां से आए फिलहाल इन सवालों का जवाब नहीं है लेकिन हैदराबाद की पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन सवालों का जवाब देने वाली है क्या कुछ हुआ और क्या कुछ घटा
Hyderabad encounter case
इस एनकाउंटर पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया आने लगी है कुछ लोग पुलिस को शाबाशी दे रहे हैं तारीफ कर रहे हैं बधाइयां दे रहे हैं कुछ लोग इस एनकाउंटर पर सवाल भी उठा रहे हैं एनकाउंटर के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं इसकी बड़ी वजह यह है कि चारों आरोपी मारे गए गोली लगने से इनकी मौत हुई पूछा जा रहा है कि चारों आरोपियों के हाथ में हथकड़ी थी अगर नहीं तो क्यों अगर क्राइम सीन जगह ले जाने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की किस तरह के हालात बने कि चारों भागने लगे और किस तरह police को चारों को गोली मारने पड़ी क्या कुछ हुआ इसकी अभी डिटेल जानकारी नहीं है
Hyderabad rape case की वारदात 27 नवंबर की है जिस 26 साल की लड़की के साथ अपराध हुआ वह बिटनारी डॉक्टर थी 27 नवंबर की शाम 5:00 बजे वह अपने घर से निकली रात 9:22 में वह अपनी बहन को फोन किया बताया कि उसे डर लग रहा है और उसकी स्कूटी का टायर पंचर हो चुका था कुछ लोग उसे मदद देने की बात कह रहे थे मगर डॉक्टर को वह ठीक नहीं लग रहे थे इसी बात पर वह डर रही थी और यही डरने वाली बात उसने अपनी बहन को बताई थी बहन ने बोला कि वह मुझसे फोन पर बात करती रहें बहन ने हौसला बढ़ाया और इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था 9:45 में बहन ने उसको दोबारा कॉल किया लेकिन phone स्विच ऑफ आ रहा था बहन राजीव गांधी इंटरनेशनल पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन वहां पुलिस ने कहा टोल प्लाजा उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता परिवार ने कहा कि पुलिस ने उनसे कहा कि उनकी बहन शायद किसी के साथ भाग गई हो पुलिस ने उनसे यह भी पूछा कि उसका किसी के साथ अफेयर था यू इस तरह बहुत जरूरी और क्रूसील समय बर्बाद किया गया अगर यह समय गवाया नहीं किया होता तो शायद डॉक्टर को बचाया जा सकता था रात 3:10 में आखिरकार साध नगर की पुलिस थाने में परिवार द्वारा लिखाई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई वहां सुबह 5:00 बजे एक दूधवाला उस वारदात वाली जगह से गुजरा उसने कुछ जलते हुए देखा और पास गया तो उसे पता चला एक बॉडी चल रही है तो उसने पुलिस को कॉल करके सब कुछ जानकारी दी तो इस तरह डॉक्टर के साथ भीषण अपराध की जानकारी सबके सामने आई
Hyderabad encounter news
पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था यह चारों ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर का काम करते थे इस रेप केस में तेलंगाना सरकार की काफी आलोचना हुई सोशल मीडिया में भी काफी नाराजगी थी लोगों की कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया काफी सवाल और काफी उंगलियां उठ रही थी पुलिस पर भी और सरकार पर भी 1 दिसंबर को तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का ऐलान किया ताकि जल्द से जल्द सुनवाई हो और न्याय आ सके
अब इस घटना से जुड़े और भी डिटेल आएंगी वह तमाम चीजें हम आपको बताते रहेंगे अपना ध्यान रखें और अपने बच्चों का भी धन्यवाद