KBC कौन बनेगा करोड़पति इस गलती पर अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी पड़ी thenewsbulletin.in

KBC कौन बनेगा करोड़पति में हुई इस गलती पर अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी पड़ी thenewsbulletin.in

 अमिताभ बच्चन का quiz show कौन बनेगा करोड़पति कुछ दिनों से विवादों पर है show मे कुछ ऐसा दिखा दिया गया जिसे देखकर लोग नाराज हो गए और show को बहिष्कार करने की बात करने लगे!
कुछ ही दिन पहले ट्विटर पर #boycott underscore kbc underscore sonytv नाम का एक ट्रेंड चल रहा था इस गलती के लिए show पर दिखाने वाले इस चैनल सोनी टीवी ने ट्वीट करके इस गलती का इजहार किया और माफी भी मांगी! लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ मामला इतना बिगड़ गया कि KBC के क्रिएटर सिद्धार्थ वासु और होस्ट अमिताभ बच्चन जी को भी सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी
 मामला यह है कि 6 नवंबर यानी बुधवार की रात को कौन बनेगा करोड़पति KBC का एपिसोड सोनी टीवी पर आ रहा था इसमें एक सवाल पूछा गया था

सवाल

इसमें से कौन से महान शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे
A. महाराणा प्रताप               B. राणा सांगा
C. महाराजा रणजीत सिंह      D. शिवाजी
KBC कौन बनेगा करोड़पति show को देखने वाले लोगों ने शिवाजी को सिर्फ शिवाजी बुलाए जाने पर गुस्सा हो गए उनका मानना है कि जिस सम्मान के साथ बाकी शासकों के नाम लिए गए हैं उसी तरह शूरवीर शिवाजी के नाम के आगे छत्रपति और बाद में महाराज लिखा जाना चाहिए था
 छत्रपतिA शिवाजी महाराज महान मराठा वारियर्स माना जाता है इसके बाद ट्विटर पर बायकाट सोनी टीवी और बॉयकॉट KBC जैसे कई ट्रेंड चलने लगे 
sony tv नहीं अपनी गलती मानते हुए एक ट्वीट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि वह मानते हैं कि इस एपिसोड में शिवाजी का नाम गलत चला गया’ यह उनकी असावधानी का परिणाम है! हमें भी इसका अफसोस है और वह सो के दर्शकों की भावना का सम्मान करते हैं
 इतना सब कुछ के बाद भी है मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था show चैनल और मेकर्स सबकी फजीहत हो रही थी KBC कौन बनेगा करोड़पति के प्रड्यूसर सिद्धार्थ वासु ने एक ट्वीट किया उसमें यह लिखते हैं कि KBC 11 मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में किसी तरह भी उनका अनादर व अपमान करने का हमारे show का कोई भी इरादा नहीं था इस सीजन से जुड़े उनके कई सवाल रहे हैं जिसमें उनका पूरा नाम सा सम्मान लिखा गया है चॉइस यानी टाइटल में उनके नाम में अनदेखी के लिए हम माफी मांगते हैं
जैसे ही sidharth वासु ने ट्वीट किया उसी के बाद अमिताभ बच्चन जी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी नियत किसी का अनादर करने की नहीं थी अगर छत्रपति शिवाजी वाली बात पर लोगों की भावनाएं आहत हुई है तो हम क्षमा प्रार्थी हैं !
अब देखना दिलचस्प रहेगा कि अमिताभ बच्चन की माफी का फैंस य शो देखने वालों पर कुछ असर पड़ता है या फिर sony चैनल की जो मुश्किलें हैं और बढ़ती हैं वैसे- दिख रहा है कि माफी मिल जानी चाहिए कह रहे हैं कि ऐसा उन्होंने जानकर नहीं किया है अगर आप इस बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो Comment Box में कमेंट करके अपनी जानकारी बताएं धन्यवाद
जय हिंद!

Leave a Comment