israel under fire and israel under attack
तारीख 10 सितंबर 2019 एक हफ्ता बाद यानी 17 सितंबर को इजराइल में चुनाव होने वाले थे बेंजामिन नेतन्याहू चुनाव प्रचार प्रसार पर थे उनका चुनावी कारवां एस डॉट वाली एक जगह पर रुका वहां रुकेंगे इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था सुरक्षा कारणों के मद्देनजर जो ड्रिल है आमतौर पर ऐसे ऐलान होते नहीं खैर हुआ यह कि बेंजामिन नेतन्याहू स्टेज पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे एकाएक रॉकेट का सिग्नल देते हुए सायरन बजने लगे इस प्रोग्राम को निशाना बनाते हुए एक रॉकेट दागा गया था फटाफट नेतन्याहू और उनके कारवां को स्टेज से भगा कर ले जाना पड़ा उन्हें शेल्टर में शरण देनी परी!
तारीख 12 नवंबर 2019 सुबह के 4:00 बजे का वक्त गाजा सिटी के पूर्व में सिसैया नाम का एक इलाका है यहां 2 मंजिला इमारत है इजरायल Air force ने यहां पर सरप्राइज हमला किया मिसाइल से किए गए इस अटैक में था फिलिस्तीनी इस्लामिक जीहाद short me PIJ ka top कमांडर नाम था बहा अबू अल आधा pij एक चरमपंथी संगठन pij ने एक बयान निकाल कर बहा के मारे जाने की पुष्टि की है हमले में बहा के साथ-साथ उसकी पत्नी के मारे जाने की भी खबर सामने आई है 10 सितंबर को उस एस डॉट हमले के पीछे इसी बहा अल अबु का हाथ बताया जाता है यूं तो बहा अल अबु इजरायल पर कई हमले कर चुका था बताया जाता है कि 10 सितंबर वाली घटना के बाद ही इजरायल की सेना उसके पीछे लगी थी
इस हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की स्थितियां बहुत ज्यादा बिगड़ गई हैं इजराइल के हमले का जवाब देते हुए pij की तरफ से israel पर दनादन रॉकेट दागे गए खबरों की मानें तो
12 तारीख को ही 190 रॉकेट दागे गए इसराइल पर इसराइल आर्मी के मुताबिक उसकी एयर स्पेस डिफेंस सिस्टम बहुत सारी राकोट को रोका भी अपने ऊपर हुए इस हमले के जवाब में इजराइल ने भी दर्जनों हवाई हमले किए हैं इन हमलों के समर्थन में खुद इजराइल डिफेंस forces यानी IDF ने ट्विटर पर जिहाद inof # से tweet करना शुरू किया और देखते ही देखते इजराइल से जुड़े कई है #tag #israel fire ,under attack ट्रेंड करने लगे भारत में भी # tag ट्रेंड होते दिखे
खबरों के मुताबिक गाजा में की गई इस बमबारी में अबू अल और उसकी बीवी के साथ साथ 12 फिलिस्तीनी मारे गए हैं मई में कई दिनों की भारी हिंसा के बाद पिछले कुछ दिनों में यहां बॉर्डर पर शांति थी हिंसा और तनातनी के इस ताजे एपिसोड के बाद एक बार फिर इलाका सुलग चुका है इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा के आसपास के इलाकों में इमरजेंसी का ऐलान किया है इजराइल की तरफ से आवासी इमारतों को भी निशाना बनाया जा रहा है सिविलियंस पर भी अटैक किया जा रहा है
क्या है PIJ?
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद यानी PIJ यह फिलिस्तीन का एक संगठन है यह बना था 1981 में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ,यूरोपीय यूनियन और कई देश इसे आतंकवादी संगठन मानते हैं PIJ अपना मकसद बताता है इजराइल को खत्म करके एक स्वायत्त फिलिस्तीनी इस्लामिक राज्य स्थापित करना!